No posts with label ‌ इस पक्की रोड से अच्छा तो पहले खडंजा ही था,दुर्दशा का शिकार हुआ बेंवा से परसा पंडित मार्ग डुमरियागंज।ग्राम सभा परसा पंडित को डुमरियागंज बस्ती मार्ग से गांव को जाने वाली सड़क की हालत जैसे पहले था उसी तरह फिर से हो गई है ।बेवां चौराहे से होकर परसा पंडित गांव जाने वाली सडक पर लोगों का आना जाना बराबर लगा रहता है ।अब तो लोग कह रहे हैं कि इससे अच्छा खडंजा ही था । इसका निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कुछ ही वर्ष पूर्व किया गया था।निर्माण के बाद जिम्मेदारों ने कभी उस तरफ झांकने की भी कोशिश नही की है ।नतीजतन आने जाने वाले राहगीरों को चोटिल होना पड़ता है। कोई गंभीर दुर्घटना का शिकार ना हो इसके लिए ग्राम सभा के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने आवाज उठाया है।ओम प्रकाश मिश्रा रामनिवास मिश्रा मोहम्मद इलियास अवध राम शर्मा राम कुमार सोनी रामकरण दिलीप कुमार मिश्रा शिवकरण मिश्रा आदि लोगों ने सड़क का पुनः एक बार रिपेयर होने के लिए विभाग से मांग की है ।इस बारे मे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शुक्ल ने कहा कि वो मार्ग जिला पंचायत के निर्माण क्षेत्र मे है वही रिपेयर कर सकते हैं।. Show all posts
No posts with label ‌ इस पक्की रोड से अच्छा तो पहले खडंजा ही था,दुर्दशा का शिकार हुआ बेंवा से परसा पंडित मार्ग डुमरियागंज।ग्राम सभा परसा पंडित को डुमरियागंज बस्ती मार्ग से गांव को जाने वाली सड़क की हालत जैसे पहले था उसी तरह फिर से हो गई है ।बेवां चौराहे से होकर परसा पंडित गांव जाने वाली सडक पर लोगों का आना जाना बराबर लगा रहता है ।अब तो लोग कह रहे हैं कि इससे अच्छा खडंजा ही था । इसका निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कुछ ही वर्ष पूर्व किया गया था।निर्माण के बाद जिम्मेदारों ने कभी उस तरफ झांकने की भी कोशिश नही की है ।नतीजतन आने जाने वाले राहगीरों को चोटिल होना पड़ता है। कोई गंभीर दुर्घटना का शिकार ना हो इसके लिए ग्राम सभा के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने आवाज उठाया है।ओम प्रकाश मिश्रा रामनिवास मिश्रा मोहम्मद इलियास अवध राम शर्मा राम कुमार सोनी रामकरण दिलीप कुमार मिश्रा शिवकरण मिश्रा आदि लोगों ने सड़क का पुनः एक बार रिपेयर होने के लिए विभाग से मांग की है ।इस बारे मे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शुक्ल ने कहा कि वो मार्ग जिला पंचायत के निर्माण क्षेत्र मे है वही रिपेयर कर सकते हैं।. Show all posts

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...